कुसियारगांव (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के खरहट गांव में एक लावारिस बंदर ने गांव पहुंच कर लगभग एक दर्जन लोगों व बच्चों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए मंगलवार को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को खरहट में एक लंगुर पहुंच उत्पाद मचाकर राजा कुमार, बादल कुमार, संजीव कुमार, नीरज कुमार, अमिर कुमार, पिंटू आदि को काट कर जख्मी कर दिया। बताया गया है कि कुछ जख्मी बच्चों को स्थानीय तौर पर भी इलाज चलाया जा रहा है। शेष का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। डा. के मुताबिक सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
0 comments:
Post a Comment