पलासी (अररिया) : पलासी-जोकीहाट पथ पर गत सप्ताह एसएसबी की गाड़ी की ठोकर से जख्मी हुए मिथिलेश कुमार यादव की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को पटना में हो गयी। शव के उनके गृह गांव पोठिया पहुंचने पर पलासी पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
0 comments:
Post a Comment