बनमनखी (पूर्णिया) : बनमनखी में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनुषधर झा के लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण राधवेन्द्र सिंह को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार जिला प्रशासन द्वारा सौंपा गया। श्री सिंह ने गुरुवार को वितरण प्रारंभ करा दिया है। पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री झा होली के पूर्व से ही बगैर सूचना अनुपस्थित है। होली के अवसर पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के रूप में भी वे अनुपस्थित रहे तब आपात व्यवस्था की गयी थी ।
0 comments:
Post a Comment