कुर्साकांटा (अररिया) : पोल पर चढ़कर बिजली लाइन ठीक करने के क्रम में लगे झटके से मिस्त्री तकिया बलचंदा निवासी खुर्शीद मियां घायल हो गये जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे अररिया रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार खुर्शीद लाईन ठीक करने पोल पर चढ़ा था। लेकिन बिजली के तेज झटके के कारण वह पोल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना प्रखंड के बखरी गांव में घटित हुई। घायल खुर्शीद को ग्रामीणों ने कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
0 comments:
Post a Comment