Saturday, March 17, 2012

दिल्ली से अपहृत नाबालिग लड़की अररिया में बरामद



अररिया : नई दिल्ली के नानकपुरा क्षेत्र से अपहृत की गयी नाबालिग लड़की बैरगाछी थाना क्षेत्र के कोशकीपुर गांव से शुक्रवार की रात बरामद की गयी है। यह बरामदगी दिल्ली पुलिस ने बैरगाछी पुलिस के सहयोग से की है। वहीं लड़की को भगाने का आरोपी युवक फरार होने में सफल रहा। पुलिस के समक्ष लड़की ने स्वीकार किया है कि वह कोशकीपुर के शाहनूर से प्रेम करती है और उन्हीं के साथ दिल्ली से भाग कर यहां पहुंची थी। बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस लड़की को लेकर शनिवार को रवाना हो गयी थी। मौके पर दिल्ली पुलिस के सब इंसपेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि नानक पूरा थाना में मो. जमाल उद्दीन ने थाना कांड संख्या 24/12 दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को आरोपी युवक ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में यहां तक पहुंची है। वहीं लड़की ने पुलिस के समझ बताया कि शाहनुर दिल्ली में मजदूरी का काम करता था जहां घर के बगल में डेरा होने के कारण दोनों के बीच प्रेम हुआ और वह उसके साथ भाग कर यहां आ गयी। बरामदगी में बैरगाछी ओपी के पीएसआई सज्जाद हुसैन, एएसआई राजेन्द्र प्रसाद, दिल्ली पुलिस के हवलदार लाला राम, महिला पुलिस मक्खन आदि शामिल थे। 

0 comments:

Post a Comment