Thursday, March 15, 2012

आग लगने से पांच दुकानें राख, ढाई लाख की क्षति


अररिया : वन विभाग के निकट ईदगाह चौक पर मंगलवार की देर रात आग लगने से किराना, साइकिल व पान समेत पांच दुकानें जलकर नष्ट हो गयी। इस घटना में पीड़ितों के ढाई लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट होने की बात बतायी जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया कि करीब ग्यारह बजे रात किसी ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब तक वे लोग आग पर काबू पाते तब तक चार दुकान आग कीे चपेट में आ गया। पीड़ितों में मो. मासूम की 12 साइकिल एवं पार्टस, मो. हारूण, सिकंदर का पान व मनिहारा, फिरोज का किराना एवं इमरान के दुकान में रखा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि किराना व मनिहारा दुकान में 2 लाख से अधिक का सामान था जो जलकर नष्ट हो गया।

0 comments:

Post a Comment