सिकटी (अररिया) : सिकटी प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को गरमा मूंग प्रोत्साहन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों ने पंप सेट नहीं मिलने व मसूर दाल का उत्पादन ठंड से नहीं होने के कारण किसानों ने हंगामा भी मचाया। इधर अररिया से आये कृषि परामर्शी रजनी कुमारी ने आक्रोशित लोगों को शांत किया। इस प्रोत्साहन योजना के तहत 90 प्रतिशत का अनुदान मूंग बीज व राइजोबियम कीट युक्त में किसानों को वितरण किया गया। बुधवार को लगभग 100 किसानों के बीच बीज व कीट वितरण किया गया। जिन्हें बीज नहीं मिल पाया उन्हें डीलरों के माध्यम से वितरण किया जायेगा। मौके पर बीडीओ केके सिन्हा, सीओ एसके पांड,े प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय विश्वास, विषय वस्तु विशेषक विरेन्द्र प्रसाद, इंदू भूषण, विशाल आनंद, किसान सलाहकार, अवधेश कुमार साह, उमेश कुमार यादव, गजेन्द्र कुमार मंडल, पूर्व मुखिया विष्णु देव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment