नरपतगंज (अररिया), : प्रखंड के 207 विद्यालय में मात्र आधा दर्जन में ही प्रधानाध्यापक हैं बाकी प्रभारी प्रधानाध्यापक के भरोसे ही चल रहे हैं। तुर्रा यह कि 90 प्रतिशत विद्यालयों में नियोजित शिक्षक ही प्रभारी प्रधानाध्यापक बने हुए हैं। वह भी पठन पाठन के अलावा एमडीएम, पोशाक राशि, छात्रवृति राशि और भवन बनाने के साथ कागजी कामकाज पर भी ध्यान देते है। ऐसे में यहां गुणात्मक शिक्षण का दावा खोखला साबित हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment