Wednesday, March 14, 2012

अफीम का फसल नष्ट, प्राथमिकी


अररिया : सलायगढ़ एवं कनैन में पोस्तादाना की खेती का उद्भेदन के बाद प्रति नियुक्त दंडाधिकारी अररिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान के समक्ष मंगलवार को फसल नष्ट कर दिया गया। फसल नष्ट होने के बाद पुलिस चौकीदार सुरेश पासवान के बयान पर एनडीपीसी एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 101/12 दर्ज किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार ने बताया कि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान दोनों ही गांव में पोस्तादाना का फसल लगा देखा गया तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जब खेत की तहकीकात की तो वहां फसल लहलहाता पाया। खेत मालिक सूरज मंडल एवं मो. नईम बिना किसी कागजात के फसल लगाया था। जबकि यह फसल प्रतिबंधित है। वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने बताया कि मादक पदार्थो से जुड़े किसी भी फसल या कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ताकि ऐसे धंधे से लोग तौबा कर सके। एसपी ने बताया कि पोस्तादाना के कारोबार में परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से बड़े-बड़े तस्कर जुड़े हुए है। इसलिए अररिया में इस कारोबार पर लगाम लगाना जरूरी है।

0 comments:

Post a Comment