अररिया। शहर के दीनदयाल चौक स्थित बिजली के खंभा में मंगलवार की संध्या ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस घटना को ले स्थानीय लोगों तथा विद्युत अभियंताओं के बीच कहा- सुनी भी हुई। मामले को लेकर फारबिसगंज के विद्युत सहायक अभियंता शकील अहमद द्वारा ओमप्रकाश केसरी, हरिनारायण सिंह सहित दस अज्ञात लोगों पर नशे की हालत में काम में बाधा पहुंचाने तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले में प्रदीप कुमार देव द्वारा सहायक अभियंता शकील अहमद सहित एक अन्य अभियंता पर फारबिसगंज थाना में गाली गलौज कर धक्का मुक्की करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अभियंता द्वारा दर्ज कांड संख्या 420/10 में कहा गया है कि वाहन से एचआर 55 एफ1/1811 द्वारा बिजली के खंभा में धक्का मार देने से आपूर्ति बाधित हो गयी। इससे विभाग को करीब 85 हजार रूपये की क्षति पहुंची है। धरना स्थल पर पहुंचने के बाद आरोपियों के द्वारा नशे की हालत में मारपीट किया गया। इधर प्रदीप कुमार देव द्वारा दर्ज कांड 421/10 के अनुसार सूचना देने के बाद भी विद्युत अभियंता सहयोगियों के साथ विलंब से पहुंचे। अभियंता द्वारा गाली गलौज करते हुए 30 हजार रूपये उन्हें देने की धमकी दी गयी। मालूम हो कि खंभा के क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरे क्षेत्र में बारह घंटा से अधिक समय विद्युत आपूर्ति बाधित रही I
0 comments:
Post a Comment