Thursday, November 4, 2010
डीएम से प्रमुख ने की विकास कार्य ठप होने की शिकायत
अररिया। फारबिसगंज प्रखंड में विगत सात माह से विकास कार्य ठप रहने को ले प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने जिलाधिकारी को एक आवेदन प्रेषित किया है। आवेदन में श्री विश्वास ने कहा है कि प्रखंड में शिक्षक नियोजन का कार्य भी संपन्न नहीं किया गया है। अप्रैल माह के बाद बीआरजीएफ, इंदिरा आवास, कन्या विवाह एवं 12 वीं वित्त आयोग के तहत भी कोई काम नहीं हो सका है। उन्होंने डीएम से मांग किया है कि यहां सक्षम पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर लंबित योजनाओं का कार्य सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करें। उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि एसडीओ फारबिसगंज मुख्य सचिव बिहार सरकार तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय बिहार को भेजा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment