Tuesday, November 2, 2010

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण शिविर आयोजित

फारबिसगंज(अररिया),हप्रा: स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में सोमवार को रॉयल सोसायटी रिसर्च इंडिया परिवार के तत्वावधान में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए बिहार प्रांत के क्षेत्रीय प्रभारी डा. प्रेमानंद प्रभाकर ने कहा कि विश्व भर में होने वाला ज्वर टाईफाईड सालमानेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है और यह सामान्य ज्वर से कहीं अधिक खतरनाक होता है। कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार प्रति वर्ष करीब एक करोड़ साठ लाख लोग टाईफाईड ज्वर से ग्रसित होते है जिनमें से लगभग छह लाख रोगियों की मृत्यु हो जाती है। बताया कि सालमोनेला टाईफी जीवाणु संक्रमित जल और भोजन के माध्यम से आंतों में चला जाता है और व्यक्ति को टायफाईड ज्वर का मरीज बना देता है। डा. प्रभाकर ने कहा कि इस रोग से बचाव सिर्फ टीकाकरण के द्वारा ही किया जाता सकता है। कारणवश दो साल के उम्र से लेकर सभी वयस्कों को टाईफाईड से बचाव का टीका अवश्य लगवाना चाहिए ताकि स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। मौके जिला संयोजक कृष्णनंदन यादव, उप जिला संयोजक सुबोध मोहन ठाकुर सहित सभी प्रखंड एवं पंचायत के संयोजक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment