Tuesday, November 2, 2010
इग्नू शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित
कुर्साकांटा(अररिया),निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बीआरसी भवन में सत्र 2008-10 इग्नू शिक्षकों को अध्यापन से संबंधित कुशल शिक्षण कौशल प्राप्त कराने के लिए 12 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। 25 अक्टूबर से चल रहे इस शिक्षण कार्यशाला में विभिन्न मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के 77 शिशुक्षु भाग ले रहे हैं। 5 नवंबर को इस कार्यशाला का समापन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदा. राम दयाल शर्मा ने बताया कि इग्नू के माध्यम से 8 तक सुचारू रूप से अध्यापन कराने के लिए प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। इस 12 दिवसीय में तृतीय पार्ट के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षक एवं परामर्श दाता के रूप में योगेश नाथ मिश्र एवं भरत कुमार शिक्षकों को शिक्षण कौशल प्रदान कर रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment