Monday, November 1, 2010

स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की क्षमता विकास को ले कार्यशाला

अररिया। प्राथमिक स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की क्षमता विकास को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें योजना से संबंधित जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई।
जिला स्वास्थ्य समिति से आये बीपीएम कुमार मानवेन्द्र ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों की क्षमता विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए उपकेन्द्र स्तर पर कार्य योजना बनाया जाना है। जिसमें भवन, उपस्कर, दवाई की उपलब्धता तथा सेवा क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की सही संख्या की जानकारी भी दर्शाना है। उन्होंने उपकेन्द्रों पर ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाये जाने का निर्देश भी उपस्थित एएनएम को दिया गया। वहीं युनिसेफ के जिला समन्वयक संजीव मोहन सहाय ने प्रसव के दौरान मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का आकलन अपने एक चलचित्र के माध्यम से किया। उन्होंने मृत्यु दर को घटाने के लिए गर्भावस्था एवं प्रसव के उपरांत महिलाओं को स्वास्थ्य का ध्यान रखने के उन्हें संस्थागत प्रसव कराने की जानकारी दी। प्रबंधक सनोज कुमार ने एपीएलसी तथा उपकेन्द्र स्तर की स्वास्थ्य की बेहद सुविधा देने के लिए इन स्तर से कार्य योजना बनाये जाने तथा निकट भविष्य में इस स्तर पर सरकार द्वारा सारी सुविधा कराने के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक मसूद अख्तर, डा. बीएस राय, लेखापाल मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, सहायक मुमताज आलम सहित एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment