Sunday, October 31, 2010

अग्निकांड में एक लाख की संपत्ति जलकर खाक

अररिया। प्रखंड के उत्तर डेहटी पंचायत अंतर्गत सोहदी गांव में शनिवार की रात अचानक लगी आग से तीन घर समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गये। इस घटना में तीन मवेशियों की मौत झुलस कर हो गयी। जानकारी के अनुसार अगलगी की इस घटना में बाबूनन्दन पासवान, मनोज पासवान व मोसोमात इनरवती देवी के तीन घर, अनाज, कपड़ा समेत लगभग एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गए। वहीं समाज सेवी रामकृपाल विश्वास ने रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों के बीच राहत वितरण की। कांग्रेस के सिकटी विधानसभा अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने प्रशासन से अविलंब राहत मुहैया कराने की मांग की है।
रोगी कल्याण समिति की बैठक
अररिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार के अपराह्न प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की। बैठक में मुख्यरूप से पीएचसी के सामने खाली स्थान पर दीवार का निर्माण कराने, प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाने, वृक्षारोपण करने सहित अन्य मुद्दों पर सहमती व्यक्ति की गयी। बैठक में सदस्यों ने मौलाना आजाद क्लब के अध्यक्ष द्वारा लगातार चार-पांच बैठकों में शामिल नहीं होने पर खेद प्रकट किया।
मौके पर डा. एपी सिंह, डीसीएम संजीव कुमार, पवन बजरंग, निरंजन कुमार, बालेश्वर यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद थेI

0 comments:

Post a Comment