Thursday, November 4, 2010

रानीगंज : अमृत पेयजल योजना प्रखंड में फ्लाप

अररिया। पन्द्रह वर्ष पूर्व शुरू की गयी अमृत पेयजल योजना विभागीय उदासीनता के कारण फ्लाप साबित हुई है। इस योजना के सफलीभूत नहीं होने के कारण प्रखंडवासी लौहयुक्त पानी पीने को विवश हैं। लौहयुक्त जल की सेवन से पेट की बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं।
32 पंचायतों वाले इस प्रखंड में जगह-जगह अमृत पेयजल योजना के तहत नलकूप लगाए गए। नलकूप लगाने के शुरूआती दिनों से ही इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला। गांव में नलकूप शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है। प्रखंड के बरबन्ना, हसनपुर, पचीरा, हांसा, बसैठी सति अन्य पंचायतों में यह संयंत्र बेकार पड़े हैं। जिसे देखने तक की फुर्सत विभागीय अधिकारियों को नहीं है। ग्रामीणों बताते हैं कि किसी भी क्षेत्र में का पानी शुद्ध नहीं है। पानी में आयरन रहने के कारण बर्तन भी पीले पड़ जाते हैं। लौहयुक्त पानी पीने से फाइलेरिया, गैसटीक, टीबी, अतिसार, हैजा जैसी बीमारी के लोग शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पंचायतों में बेकार पड़े नलकूपों को चालू कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment