Tuesday, November 2, 2010

लहसुन-प्याज के तेवर गर्म

अररिया, संसू: महंगाई की मार से मध्यम वर्गीय परिवार पहले से ही त्रस्त हैं। चावल-दाल-आंटा की बढ़ी कीमत से परेशान लोगों के सर पर एक और महंगाई का वजन बढ़ गया है। प्याज और लहसून के अचानक अपना तेवर गर्म कर दिये हैं। प्याज लोगों को एक बार फिर रूलाने लगा है। प्याज व लहसून की बढी़ कीमत से आम जन खासा परेशान हैं। प्याज लहसून की बढ़ी कीमत देखकर लोग शाकाहारी बनने में मजबूर हो गये हैं। इसका असर नानवेज की दुकानों पर भी पड़ा है। मांस-मछली की बिक्री भी अचानक घट गयी है। जो प्याज आज से छह माह पूर्व 8 से 10 रूपया तथा लहसून 20 से 25 रूपया बिक रहा था वो आज खुले बाजार में प्याज 25 रूपया तथा लहसून 125 रूपया किलो बिक रहा है। लहसून की कीमत ने तो सारा रिकार्ड तोड़ दिया है। बुजुर्ग गृहणियों की मानें तो उन्हें लहसून की बढ़ी कीमत पहली बार देखने को मिली है। उनका कहना है कि लहसून का दाम शायद पहली बार आसमान छू रहा है। सदर बाजार रोड, गुदरी बाजार में सब्जी की दुकान चलाने वाले दुकानदारों का कहना है कि खरीद के हिसाब से ही लहसुन बेचा जा रहा है। वे लोग भी मान रहे हैं कि दाम अधिक है। परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बन कर बैठ कर लोगों के आर्थिक शोषण का खेल देख रही हैं।

0 comments:

Post a Comment