Sunday, October 31, 2010

जाली नोट प्रकरण: संदिग्धों पर पुलिस की पैनी निगाह

अररिया। खुफिया विभाग के रिपोर्ट के अनुसार जाली नोटों के कारोबारियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जाली नोट खपाये जाने के मुद्दे को पुलिस प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर फारबिसगंज के एसडीपीओ शिव कुमार झा ने रविवार को बताया कि खुफिया विभाग के रिपोर्टो के आलोक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना को सतर्क कर दिया गया है।
श्री झा ने बताया कि भारत-नेपाल खुली सीमा का लाभ उठाकर जाली नोट के एजेंटों द्वारा भेजे गये नकली नोट के खेप पूर्व में भी पुलिस तथा एसएसबी द्वारा पकड़े गये हैं। इस बार भी चिह्नित तस्करों एवं संदिग्ध लोगों के गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है। बताया कि बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं को वे सावधानी बरतने
के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने आम अवाम से भी अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से जाली नोट खपाने का प्रयास करे तो अविलंब इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे।

0 comments:

Post a Comment