कुसियारगांव (अररिया) : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ महासंघ गोप गुट के तत्वावधान में रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय प्रांगण में अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर बैठक आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सावित्री वर्मा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह में मांग नहीं पूरी की गई तो धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। मांगों में माह के पांच तारीख तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान, प्रत्येक वर्ष जुलाई के वेतन में वेतन वृद्धि को जोड़ना, बिहार सरकार की नीति अन्तर्गत रिक्त पद के विरुद्ध चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों में से 250 को पदोन्नति लाभ, सभी आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्यो का मानदेय भुगतान करना, सभी संविदा आधारित कर्मी की सेवा नियमित करने की मांग शामिल हैं। वक्ताओं में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष महासंघ के भुनेश्वर प्रसाद, सचिव विरेन्द्र प्रसाद यादव, राजेन्द्र पासवान, धीरेन्द्र कुमार यादव, मो. सोबानुल होदा, मणिभूषण झा, कमला प्र. साह, मोहन कुमार साहनी, बालेश्वर प्र. वर्मा, सुधीर कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।
Sunday, July 3, 2011
मांगों को लेकर धरना पर बैठे चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ
कुसियारगांव (अररिया) : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ महासंघ गोप गुट के तत्वावधान में रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय प्रांगण में अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर बैठक आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सावित्री वर्मा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह में मांग नहीं पूरी की गई तो धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। मांगों में माह के पांच तारीख तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान, प्रत्येक वर्ष जुलाई के वेतन में वेतन वृद्धि को जोड़ना, बिहार सरकार की नीति अन्तर्गत रिक्त पद के विरुद्ध चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों में से 250 को पदोन्नति लाभ, सभी आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्यो का मानदेय भुगतान करना, सभी संविदा आधारित कर्मी की सेवा नियमित करने की मांग शामिल हैं। वक्ताओं में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष महासंघ के भुनेश्वर प्रसाद, सचिव विरेन्द्र प्रसाद यादव, राजेन्द्र पासवान, धीरेन्द्र कुमार यादव, मो. सोबानुल होदा, मणिभूषण झा, कमला प्र. साह, मोहन कुमार साहनी, बालेश्वर प्र. वर्मा, सुधीर कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment