पलासी(अररिया) : प्रखंड के मोहनियां ईट भट्टा के समीप मरिया धार में डूबने से दो बालकों की मौत हो गयी है। जिसमें दस वर्षीय खुशदिल, पिता-अब्दुल वारिस का शव सोमवार को धार से बरामद किया गया। जबकि मो. रिजवान, पिता- मो. जमाल का शव रविवार को मोहनिया बलुआ के बीच स्थित पुल के समीप मरिया धार से बरामद हुआ। घटना शनिवार को हुई थी। घटना की पुष्टि बीडीओ उपेंद्र कुमार सिंह ने की है। मिली जानकारी अनुसार अनुसार शनिवार को उपरोक्त दोनों बालक घर से खेलने के लिए निकले थे। इस दौरान वे लोग मरिया धार के समीप पहुंच कर स्नान करने लगे। इसी क्रम में दोनों बालक धार में डूब गये। परिजनों को सूचना मिलने पर शनिवार को शव ढ़ूंढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन शव नहीं मिल पाया। शनिवार को एक बालक का शव फूल कर उपर आ गया जबकि दूसरे बच्चे का शव सोमवार को मिला। उधर,स्थानीय मुखिया वकीला खातून ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment