अररिया : मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस के स्थापना दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में जन लोकपाल बिल पर वाद विवाद, राईम प्रतियोगिता एवं देशभक्ति पर आधारित सुमधुर गीत आदि पूरे दिन जारी रहा। हर विधा के तीन विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि राज प्रकाश बांठिया द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम के परिणाम मुताबिक वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे आदित्य उत्पल, साक्षी झा द्वितीय एवं तृतीय स्थन पर दिव्या मिश्रा रहे। राईम प्रतियोगिता में क्रमश: नेहा गुप्ता, कनक कुमारी एवं शुभम कुमार ने बाजी मारी। जबकि देश भक्ति संगीत में यामिनी गोयल प्रथम, द्वितीय गौरव साह तथा पायल सुराना ने तृतीय स्थान प्राप्त की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग व अभिभावक गण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment