Thursday, July 7, 2011

फारबिसगंज में आपराधिक घटनाएं बढ़ी

फारबिसगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर अपराधिक मामलों में अचानक वृद्धि हो गई है। अपराधियों ने एक बार फिर सिर उठा लिया है और उनकी गतिविधियां तेज हो गई है। जबकि पुलिस की सुस्ती कायम है। अनुमंडल के सीमावर्ती फारबिसगंज, बथनाहा, नरपतगंज, जोगबनी, सिमराहा, भरगामा थाना क्षेत्र में अचानक आपराधिक घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। खासकर फारबिसगंज, बथनाहा, सिमराहा तथा जोगबनी थाना क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधि तेज देखी जा रही है। पंचायत चुनाव के बाद हाल के दिनों में घटी वारदातों पर गौर करें तो इसी माह में बीते दो जुलाई को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव के समीप लुटेरों ने फोर लेन एनएच 57 पर एक पत्रकार की मोटर साइकिल लूट ली और जमकर मारपीट भी किया। इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नही लगी। बीते 3 जून को ग्लूकोज फैक्ट्री में हुए गोलीकांड में भी पुलिस की शिथिलता सामने आयी है। एनएच 57 पर ही कुछ दिन पूर्व लुटेरों ने एक अन्य मोटरसाइकिल लूट ली थी। हालांकि इसकी शिकायत थाना में नही की गई थी। नरपतगंज थाना क्षेत्र के फारबिसगंज से सटे चकरदाहा चौक के समीप सशस्त्र अपराधियों ने 26 जून को एक व्यापारी से करीब चार लाख रुपये लूट लिये। जिसके बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये फारबिसगंज में खाक छानती रही। नरपतगंज के थानाध्यक्ष ने व्यापारी से लूट की घटना की पुष्टि की।
इधर महज दस दिन पूर्व ही बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रेश्वर गांव के समीप फारबिसगंज-बथनाहा रेल खंड पर एक रेल पुल के निकट हीं केदार नाथ झा (28) नामक युवक की क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। अपराधी की खोज नही हो सकी। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पूर्व ही एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी। रेल पुलिस अभी तक इस मामले को सुलझा नही सकी है। बीते 4 जुलाई को अस्पताल शेड स्थित एक चिकित्सक के क्लिनिक बाहर से दिन दहाड़े एक मोटर साइकिल की चोरी कर ली गई। फारबिसगंज में मोटरसाइकिल की चोरी तो यहां सामान्य बात की तरह लिया जाता है। वारदातों के बढ़ने के बावजूद पुलिस की कार्यशैली में कोई बदलाव नही दिखा। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार कहते हैं कि सभी थानों को सक्रिय रहने को कहा गया है। हालांकि हैरत की बात है कि पुलिस लुटेरों को पकड़ने में शिथिल रही है।

0 comments:

Post a Comment