बसैटी (अररिया) : पंजाब से कमाकर आ रहे बौसी थाना क्षेत्र के दियारी गांव के एक मजदूर का सामान और दस हजार रुपया उसके साथ आ रहे साथियों ने ही लूट लिया साथ ही उसके साथ मारपीट भी की जिससे वह जख्मी है। उसे इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोमवार को मजदूर कलानंद सिंह के लिखित आवेदन पर बौसी थाना में मामला दर्ज किया गया है।
कलानंद सिंह ने बताया कि शनिवार को मध्य रात्रि को वह अररियास्टेशन पर ट्रेन से उतरा। शौच के लिये जाने से पहले उसने अपने गांव के बेचन उर्फ टेगरू एवं हिबु सिंह को अपना झोला रखने को दिया। वापस आने पर वे दोनों सामान लेकर भाग गये। झोला में दस हजार रुपया रखा था। दूसरे दिन जब उसके सामान मांगने गये तो उल्टे मारपीट कर उसे व पत्नी तथा मां को जख्मी कर दिया। थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान ने बताया कि प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment