Saturday, July 9, 2011
कालाजार से किशोर की मौत
कुसियारगांव (अररिया) : कालाजार से पीड़ित सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बेगन दरी टोला खसी खवैया गांव निवासी राम प्रसाद ऋषिदेव के 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार ऋषिदेव का मौत सदर अस्पताल अररिया में गुरुवार को हो गयी। परिजनों ने बताया कि अजय को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्व में ही भर्ती कराया गया था। जिसे कालाजार का सूई भी लगाया गया था। स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे अररिया रेफर कर दिया। जहां अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि वह एक साल पूर्व से ही कालाजार से पीड़ित था तथा उसे दवा दी गयी थी। चिकित्सक ने ठीक होने की बात बताकर घर भेज दिया, फिर कुछ दिन बाद बुखार लगना शुरू हो गया, जिसे सात भायल दवा अस्पताल द्वारा दिया गया फिर भी उसकी मौत हो गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment