एक दर्जन घर नदी में समाये
जोकीहाट (अररिया) : नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण जोकीहाट प्रखंड के मझैला, केलाबाड़ी, टेकनी, कड़हरा, बंगला कोल आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसे बकरा एवं परमान नदी के कटान से मटियारी, रहड़िया, बलुआ, फारसाडोगी, मझुआ, डकैता आदि गांव के लगभग एक दर्जन घर नदी में समा गये हैं। हालांकि समाचार प्रेषण तक नदियां के जलस्तर में कमी आ रही थी।
0 comments:
Post a Comment