Saturday, July 9, 2011

राजनीतिक कार्यकर्ता को धमकी की निंदा

जोगबनी (अररिया) : लोजपा के विधायक दल के नेता जाकिर अनवर के छोटे भई तथा जोगबनी नप अध्यक्ष के पति अनवर राज को जान से मारने की धमकी की वार्ड पार्षदों एवं बुद्धिजीवियों ने निंदा की है। वार्ड पार्षद मनोज राय, जीवन साह, चन्द्रकला देवी एवं जोगबनी के शंकर भगत, राजीव सिंह आदि ने कहा कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को डराया जाना लोकतंत्र के लिए खतरा है। इसकी जितनी निंदा की जाय कम है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द ऐसे अपराधियों को खोज कर दंडित करें।

0 comments:

Post a Comment