कुर्साकांटा (अररिया) : जागीर परासी पंचायत के घाट चिकनी गांव के वार्ड नं. 13 में खाना बनाने के दौरान आग लगने से नरेश मंडल का एक मात्र घर जलकर राख हो गया। जिसमें बरतन, वस्त्र, अनाज एवं नगदी पांच हजार सहित लगभग 11 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी। समिति सदस्य मनोज कुमार झा ने घटना की सूचना अंचल अधिकारी को दी है।
0 comments:
Post a Comment