Sunday, July 3, 2011

सड़क दुर्घटना में दो घायल


फारबिसगंज/बथनाहा (अररिया) : फारबिसगंज-नरपतगंज सड़क मार्ग पर चकरदाहा ओवर ब्रिज के समीप अनियंत्रित मोटर साइकल की ठोकर से शनिवार को दस वर्षीय बालिका सहित मोटर साइकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल बालिका खैरा चंदा निवासी मो. आबिद की पुत्री मनीष खातून(10) तथा नरपतगंज के दक्षिणी मधुरा पंचायत निवासी ध्रुव कुमार मंडल(25) बताया गया है। दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है। ध्रुव मंडल अपनी पैसन प्लस मोटरसाइकिल से कटिहार जा रहा था, इसी बीच चकरदाहा के पास संतुलन खो देने के कारण रास्ता पार कर रही बालिका को धक्का लग गया जिस कारण दोनों ही जख्मी हो गये।

0 comments:

Post a Comment