Sunday, July 3, 2011

दुर्घटना में दो घायल


नरपतगंज : मोटर साइकल दुर्घटना में शनिवार को दो लोग घायल हो गये। नरपतगंज से फारबिसगंज जाने के क्रम में चक्रदाहा के समीप मोटर साइकल सवार ध्रुव मंडल सड़क पार कर रही दस वर्षीय लड़की मनीषा खातून को ठोकर मार दी। हलांकि उसे बचाने के क्रम में वे भी दुर्घटनाग्रस्त हो गये। दोनों को फारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए लाया गया।

0 comments:

Post a Comment