Thursday, July 7, 2011
स्टैंड में मिट्टी भराई में अनियमितता मामले में आयुक्त ने दिया जांच का
फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड में मिट्टी भराई कार्य में वित्तीय अनियमितता बरते जाने तथा वाहनों से अवैध वसूली के मामले में पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ने जांच का आदेश दिया है। फारबिसगंज विधायक पदम पराग राय वेणु ने इस मामले को उठाते हुए आयुक्त को प्रतिवेदन प्रेषित किया है। आयुक्त के आदेश के आलोक में फारबिसगंज एसडीओ ने नप के कार्यपालक अधिकारी को शिकायत की जांच कर तीन दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन देने को कहा है। शिकायत सही पाये जाने पर संविदा रद्द कर ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश एसडीओ ने नगर परिषद को दिया है। स्टैंड में मिट्टी भराई के नाम पर अलग अलग तीन योजनाओं से करीब दस लाख नौ हजार रूपये का भुगतान भी नगर परिषद द्वारा कर दिया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी ने जांच के आदेश की पुष्टि की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment