बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित कोशी कालोनी प्रांगण में स्थापित एसएसबी 24वीं वाहिनी के मुख्यालय से सोलर लाइट की पांच पीस बैट्री शनिवार की रात्रि चोरी हो गई। जानकारी मिलने के उपरांत एसएसबी डाग स्कवाइड से जांच कराया गया। जिसकी निशानदेही पर मंडल चौक स्थित एक कबाड़ी दुकान के मालिक को संदेह के आधार पर पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
इस बाबत बथनाहा थानाध्यक्ष राम दिनेश मंडल ने बताया कि अभी जांच पड़ताल जारी है। जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सकेगी।
0 comments:
Post a Comment