Saturday, July 9, 2011
प्रतिमा स्थापन की तैयारी जोरों पर, कलश यात्रा आज
अररिया : शहर के वार्ड नं. 23 में स्थित सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी में माता पार्वती की प्रतिमा स्थापना समारोह की तैयारी जोरों पर की जा रही है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंदिर आयोजन समिति की ओर से नव निर्मित मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। समारोह के आयोजक पंडित कृष्णकांत तिवारी, बलराम भगत आदि ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सैकड़ों महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी जबकि 9 जुलाई शनिवार को माता पार्वती, गणेश व भगवान कार्तिक की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जायेगा। पंडित श्री तिवारी ने बताया कि 10 जुलाई रविवार को तीनों मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। तत्पश्चात कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया जायेगा। आयोजन समिति के अनुसार उसी दिन रात में महाभोज का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों मूर्तियां संगमरमर की है जो जयपुर से मंगायी गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment