Thursday, July 7, 2011
गुलशन आरा बनी अररिया की उपप्रमुख
अररिया : अररिया प्रखंड के उपप्रमुख की कुर्सी पर गैयारी की गुलशन आरा ने कब्जा जमा लिया है। बुधवार को मार्केटिंग यार्ड स्थित जोकीहाट के मतगणना हाल में संपन्न हुए चुनाव में गुलशन आरा ने 29 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूद्रानंद मिश्र उर्फ फुच्ची झा को 17 मतों से पराजित कर दिया। जीत के बाद गुलशन आरा को अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा तथा शपथ दिलाया। ज्ञात हो कि हो हंगामे के कारण गत दिनों उपप्रमुख का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। पुन: बुधवार को हुए चुनाव में 41 समिति सदस्यों ने भाग लिया। जबकि एक समिति सदस्य बनगामा की दुलारी देवी अनुपस्थित रही वहीं एक सदस्य खुदेजा की मौत हो चुकी है। जीत के बाद गुलशन आरा के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। गुलशन आरा की जात में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment