Sunday, July 3, 2011

मारपीट में महिला जख्मी


बसैटी (अररिया) : बौसी थाना क्षेत्र के बसैटी गांव में आपसी विवाद को ले दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी जिसमें एक महिला तारा देवी जख्मी हो गई, जिसका इलाज अररिया अस्पताल में कराया गया। तारा देवी के फर्ज बयान पर शुक्रवार को बौसी थाना में मनरोमा देवी, चंद्रकांत झा उर्फ भोला झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी।

0 comments:

Post a Comment