Thursday, July 7, 2011

ट्रक की ठोकर से बच्ची की मौत

रानीगंज (अररिया) : बुधवार की सुबह रानीगंज-सरसी राज्य उच्च पथ पर कालावलुआ ग्राम के निकट तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक की ठोकर से जूतन कुमारी(6) बच्ची की की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक एवं खलासी फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि सब इंस्पेक्टर प्रशांत भारद्वाज ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सरसी की ओर से आ रहे ट्रक डब्लू बी- 23सी/1917 ज्यों ही मझुआ पश्चिम पंचायत के हीरानगर गांव (कालावलुआ चौक के समीप) के निकट पहंची सड़क पार कर रही उसी गांव के बह्मादेव पासवान की लड़की नूतन कुमारी को ठोकर मार दिया जिससे उसकी तत्काल ही मृत्यु हो गयी।

0 comments:

Post a Comment