Thursday, July 7, 2011

नाव डूबी, बाल-बाल बचे लोग

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के वघमारा गांव स्थित सिंघिया नदी में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव डूब गई। उस पर सवार लगभग दो दर्जन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। लेकिन नाव में रखा सारा सामान डूब गया।
ग्रामीण निपेन्द्र विश्वास ने दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग वघमारा हटिया कर अपने घर जा रहे थे।

0 comments:

Post a Comment