Thursday, July 7, 2011

ग्रामीणों ने जड़ा ताला, तीन दिनों से मध्य विद्यालय बंद

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बारा इस्तम्बरार पंचायत के मध्य विद्यालय बाराइस्तम्बरार के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन योजना आदि में मनमानी के विरोध में स्कूल में सोमवार को ताला जड़ दिया है। तब से वहां पठन पाठन बाधित है।
ैमामले की लिखित जानकारी सहायक शिक्षक प्रमोद पासवान ने बीईओ गयासुद्दीन अंसारी को दे दी है। बावजूद अबतक कोई वरीय पदाधिकारी विद्यालय नहीं पहुंचे हैं। उधर पूछे जाने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि गड़बड़ी की जांच की जायेगी। तत्काल उन्होंने ग्रामीणों से आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया है जबकि ग्रामीण आंदोलन पर डटे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पोशाक राशि, खेलकूद, भवन निर्माण, शौचालय आदि की राशि प्रधानाध्यापक द्वारा गबन कर लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment