Sunday, July 3, 2011

सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों का मिलन समारोह आयोजित


अररिया : शगुफ्ता अजीम के दोबारा जिप अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में रविवार को एसएचजी भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पीआरआई प्रतिनिधि, विधायक व बुद्धिजीवी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर बोलते हुए शगुफ्ता के पति सह पूर्व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था पर प्रकाश डाला तथा आगंतुक लोगों का स्वागत किया। विदित हो कि श्री आफताब अररिया जिले के पहले जिप अध्यक्ष रहे हैं।
मौके पर शगुफ्ता अजीम ने अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबका स्वागत किया तथा सम्ॅम्ेलन की परंपरा को पंचायती राज व्यवस्था के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि आपस में मिल बैठकर विचार विमर्श से जनता के प्रति जबाबदेही का अहसास गहरा होता है तथा निर्णय में गलतियां कम होती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में ही शगुफ्ता ने मौके पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अजीमुद्दीन, विधायक जाकिर अनवर, देवंती यादव एवं पद्मपराग वेणु, पूर्व विधायक सह वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन यादव, मायानंद ठाकुर पूर्व मंत्री विजय मंडल, भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता विनय ठाकुर, जदयू नेता सैयद महमूद अशरफ, जिला जदयू अध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्णिया के जिला जदयू अध्यक्ष आश्ीष कुमार बबु, लोजपा नेता शंकर झा, डा. देवी राम, अधिवक्ता गुलाम मुूस्तफा, डा. गुलाम मुज्तबा, किशनगंज के जिप अध्यक्ष कमरुल होदा, इलियास रहमानी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment