सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के डेंगा पंचायत अंतर्गत भोजपुर आमात टोला में सोमवार को वज्रमात से एक किसान की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार किसान कमल किशोर राय(35) सोमवार की सुबह अपने खेतों का आढ़ बांध रहा था इसी बीच जोर दार आवाज के साथ वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
0 comments:
Post a Comment