Friday, January 20, 2012

नियोजन मेला बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर: डीडीसी



अररिया : सरकार के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा गुरुवार को अररिया टाउन हाल परिसर में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। नियोजन मेला का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा कि यह अच्छी पहल है। राज्य में बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियों को रोजगार देने का आमंत्रण किया है। उन्होंने कहा कि अररिया जैसे पिछड़े जिले में नियोजन मेला के माध्यम से कई बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से सहयोग की अपील भी की। वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी मानकेश्वर पंडित ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले नियोजन मेले के लिए 20 कंपनी को चिन्हित किया गया है, जिसमें 17 इस मेले में कार्य कर रहे हैं। श्री पंडित ने बताया कि गुरुवार शाम तक मेले का आयोजन है। इस दौरान कंपनियों द्वारा कुछ अभ्यर्थियों को फौरन ही नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। और कुछ को साक्षात्कार के उपरांत ही नियोजन पत्र मिलेगा। श्री पंडित के अनुसार मेले में सुपरवाईजर, सहायक निरीक्षक, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, क्षेत्र अधिकारी, सिक्यूरिटी गार्ड आदि पदों के लिए नियोजन होना है। उन्होंने आगे भविष्य में भी ऐसा मेला आयोजन करने की बात कही। मौके पर नालंदा के जिला नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, श्रम प्रव‌र्त्तन पदाधिकारी कौशल किशोल रश्मि भी मंचासीन थे। जबकि मंच संचालन की भूमिका नियोजन विजय शंकर शरण ने निभाई।

0 comments:

Post a Comment