Friday, January 20, 2012

एक सप्ताह में मानदेय भुगतान नही तो आंदोलन

अररिया : शुक्रवार को जिले के तालिमी मरकज एवं उत्थान केन्द्र शिक्षक संघ की बैठक जिला प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की। बैठक में पांच प्रस्ताव भी पारित किया गया। पिछले छह माह से तालिमी मरकज एवं उत्थान केन्द्र के स्वयंसेवकों को मानदेय का भुगतान नही होने पर एक सप्ताह इंतजार कर विभाग को भुगतान का अल्टीमेटम दिया गया। बैठक में तालिमी मरकज शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल अहद ने कहा कि विभाग अगर एक सप्ताह के भीतर मानदेय का भुगतान नही करती है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में तालिमी मरकज, उत्थान केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री के लिए प्रति माह 50 रुपये देने, पोशाक राशि केन्द्रों के लिए भवन की व्यवस्था एवं तालिमी मरकज व उत्थान केन्द्र के बच्चों को मध्याह्न भोजन देने की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर जिला उत्थान केन्द्र के अध्यक्ष शिवानंद ऋषिदेव, तालिमी मरकज संघ के प्रधान सचिव रिसालत हुसैन, उप प्रधान सचिव मो. गालिब, सचिव रोजीदा खातुन, कोषाध्यक्ष हसनैन रेजा, वरीय उपाध्यक्ष फिरोज आलम, बीबी गुलनाज, उत्थान केन्द्र संघ के जिला उपाध्यक्ष गोपाल रजक, शंकर रजक, सुरेश कुमार वैश्यन्त्री, अमित खालिद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment