Wednesday, January 18, 2012

वृक्ष लगाकर जदयू ने किया सदस्यता ग्रहण


भरगामा(अररिया) : हरित बिहार अभियान के तहत प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण खुटहा बैजनाथपुर, खजुरी पंचायतों में सैकड़ों पौधे लगाकर जदयू सदस्यता अभियान चलाया गया। लगभग 300 अति पिछड़ा, पिछड़ा एवं महादलित वर्ग के लोगों ने पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में पौधा लगाकर जदयू सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव शिवजी भगत उपस्थित थे।
खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के जयनारायण मंडल, भीमसेन मेहता, राजेश मंडल, रमानंद राम, लालू यादव, शिवनारायण मेहता, शारदा देवी, सुलेखा देवी आदि दो सौ रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के सुनील मेहता, उमेश मेहता, विजेन्दू मेहता, राजकिशोर भगत, गिरानंद यादव, सुनीता देवी, विमला देवी सहित लगभग 50 एवं खजुरी पंचायत से राजीव कुमार, रणधीर कुमार, जयंत कुमार, वकील ऋषि, उपेन्द्र ऋषि सहित पचास लोगों ने वृक्ष लगाकर जदयू की सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए।
जदयू सेवा दल के प्रदेश महासचिव शिवजी भगत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

0 comments:

Post a Comment