Wednesday, January 18, 2012

रेफरल अस्पताल कुव्यवस्था का शिकार, समय पर नहीं आते कर्मी

जोकीहाट (अररिया) : रेफरल अस्पताल जोकीहाट कुव्यवस्था की चपेट में है। अस्पताल कर्मी अपनी मनमर्जी से आते और जाते हैं। मंगलवार को अस्पताल में एड्स, कालाजार, मलेरिया, टयूबरक्लोसिस आदि विभागीय कार्यालय ढ़ाई बजे तक बंद पड़े थे तथा कार्यालय में तालाबंद था। इस दौरान प्रयोगशला बंद रहने से रोगी जांच कराये बगैर अस्पताल से वापस घर लौट गये। रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम से पूछने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। जबकि बाजार वासियों का कहना है कि कई अस्पताल कर्मी निर्धारित समय पर अस्पताल नही आते हैं। देरी से आते हैं और उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर अपने निजी कार्यो में लग जाते हैं। ऐसी लचर व्यवस्था से ग्रामीणों ने निजात दिलाने हेतु डीएम एम. सरवणन से औचक निरीक्षण की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment