शिविर में उमड़े लाभार्थी, दलाल बेचैन
जोकीहाट(अररिया) : राज्य सरकार जहां बीपीएल धारियों को शत प्रतिशत इंदिरा आवास की राशि मुहैया कराने के लिए नये नये तरीके अपना रहे हैं वहीं सरकार के इस रवैये से बिचौलियों में बेचैनी बढ़ती दिख रही है। शुक्रवार को प्रखंड के तारण, सिमरिया एवं हरदार पंचायतों में इंदिरा आवास के दो दिवसीय विशेष शिविर के समापन के दौरान जहां काफी संख्या में बीपीएल धारियों ने अपना अपना खाता खोलवाया वहीं मौके पर उपस्थित कई बिचौलिये सरकार के इस रवैये से हताश नजर आ रहे थे। बीडीओ मो. सिकंदर ने इंदिरा आवास के लाभुकों को दलालों से बचने के लिए सभी पंचायतों में लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार भी करवाया है। प्रशासन के इस रवैये से दलालों के कंठ सूख रहे है।
0 comments:
Post a Comment