Saturday, July 16, 2011

मेडिकल जांच के लिए दो को लाया गया हास्पीटल

कुसियारगांव(अररिया) : अलग अलग थाना क्षेत्रों में प्रेम प्रसंग का मामले को लेकर दो पीड़िता को शुक्रवार को पुलिस द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। इस संबंध में पूर्णिया पुलिस द्वारा तीन महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करने की बात भी बतायी गयी है।
जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पैकटोला अंतर्गत फरोटा गांव की रहने वाली नाजरा (काल्पनिक नाम), कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के बगुआ खजुरबाड़ी निवासी देवन सरदार की पुत्री शीतल कुमारी(काल्पनिक नाम) शामिल है। मामले को लेकर पुलिस तहकीकात में जुट चुकी है।

0 comments:

Post a Comment