Sunday, July 10, 2011
जलजमाव से बिगड़ी शहर की सूरत
अररिया : पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सूरत बिगड़ गयी है। शहर के सभी मुख्य सड़कों पर पानी व कीचड़ ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है। चांदनी चौक से काली मंदिर चौक तक की सड़क के दोनों किनारे कीचड़ व जलजमाव के कारण आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। जबकि मंदिर चौक से पचकौड़ी चौक जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बने नाले जाम रहने से सड़क पर पानी लग गया है। पूरे समाहरणालय परिसर में भी जलजमाव हो गया है। सिविल कोर्ट कैंपस में एडीजे चेम्बर के आस-पास भी बारिस के कारण पानी जमा हो गया है। जबकि चांदनी चौक से स्टेशन तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुयी है। आजाद नगर स्थिति अल्लाह माह इकबाल मार्ग पर पानी लग जाने से आवागमन में कठिनाई हो रही है। उधर,नप प्रशासन द्वारा बनाये गये नालों में पानी नही बह पाने के कारण स्थिति और भी नारकीय बनी हुई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment