Sunday, July 10, 2011

बकरा नदी में फिर समाया आधा दर्जन परिवारों के घर

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली बकरा नदी में जलस्तर गिरने से प्रखंड क्षेत्र के तीरा खारदह पड़रिया में आधा दर्जन परिवारों के घर बकरा नदी में विलीन हो गये। पीड़ित प्रमिला देवी कह रही है आब हमे कतै रहबे हो बाबू..। वहीं तीरा खारदह के रमा राय, हिरानंद राय, चानो देवी, जवाहर सुतिहार, गणेशनाथ झा, रामेश्वर मिश्र का घर बकरा नदी में कट गये हैं जबकि दर्जनों घर कटाव के मुहाने पर हैं जो कभी भी नदी के गर्भ में समा सकते हैं। अभी कटाव पीड़ित खुले आसमान में रहने को विवश हैं। कोई देखने वाला नहीं?
ज्ञात हो कि गत वर्ष भी दर्जनों परिवार बकरा नदी के कटाव से विस्थापित हुए थे जो अभी भी तीरा हाट पर खानाबदोश की तरह जी रहे हैं। पिछले वर्ष सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं विधायक आनंदी यादव ने हर हाल में बचाव कार्य कराने का आश्वासन भी दिया था लेकिन पुन: पांच दर्जन से अधिक घर कटने के कगार पर हैं। यहां के लोग भयभीत हैं। लोगों ने कई बार सांसद-विधायक एवं प्रशासन से कटाव रोकने के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन अभी तक निरोधात्मक कार्य आरंभ नही हो सका।

0 comments:

Post a Comment