भरगामा (अररिया) : ई धार फेर ककरो जान लेतै हो बाबू..। बिलौनिया नदी में पानी बढ़ने के साथ ही खजुरी के तटबंध पर बसे मिलीक टोला वासियों के दिल में बसा यह भय हमेशा उन्हें विचलित करता रहता है। उक्त नदी पर पुल निर्माण नहीं हो पाने के कारण अब तक कई लोगों की जान डूबने से जा चुकी है।
बताते चलें कि महज एक सप्ताह के बरसात में स्थिति यह है कि उक्त नदी में ग्रामीण कमर व गर्दन भर पानी तैरकर नजदीकी बाजार खजुरी आने-जाने पर विवश हैं। यहां उल्लेखनीय है कि तटबंध पर बसे मिल्की टोला वासियों हेतु व्यवसायिक बाजार खजुरी है। ग्रामीणों के अनुसार अब तक चार लोगों की मौत नदी में बाढ़ के पानी में डूबकर हो जाने से हो चुकी है। ग्रामीण बताते हैं कि नदी पार करने के दौरान अधिक पानी में डूबने से हो जाती है। वैसे तो ग्रामीणों द्वारा नदी पर पुल निर्माण का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मांग भी की गई। बावजूद पुल निर्माण का मामला अभी तक अधर में है।
0 comments:
Post a Comment