Sunday, July 10, 2011
मुख्य नाला निर्माण में अनियमितता के खिलाफ संघर्ष समिति का धरना
फारबिसगंज (अररिया) :शहर में बन रहे मुख्य नाला में जारी अनियमितता व भ्रष्टाचार के खिलाफ शनिवार को फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्तओं ने नगर परिषद में क्षेत्र में किए गये निर्माण कार्यो में लूट-खसोट का आरोप लगाते हुए नप प्रशासन को जम कर कोसा तथा योजनाओं में गड़बड़ी की जांच कर ठोस कार्रवाई की मांग की। बाद में सोलह सूत्री मांगों का ज्ञापन धरना स्थल पर पहुंचे सीआई को सौंपा। मांगों में शहर के सुभाष चौक स्थित बस स्टैंड के निर्माण में मिट्टी के जगह कचरा भरकर लाखों रुपये की बंदरबाट व 60 लाख की लागत से मुख्य नाला निर्माण में अनियमितता की जांच, शहर की सड़कों को प्रतिदिन की जाम से निजात दिलाने के लिए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग, फारबिसगंज नगर परिषद को विभाग द्वारा वर्ष 2002- 2010 तक प्राप्त वित्तीय राशि की जांच, नये कर प्रणाली को भेद-भाव से मुक्त करने आदि मांगें शामिल हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, मनोज जायसवाल, श्री कुमार ठाकुर प्रदीप साह, मो. गालिब, सत्यनारायण मंडल, मुखिया सुरेश पासवान, शिवनारायण, शाहिद खां, पिंटू दास, शत्रुघन प्रसाद, अशोक यादव, पप्पू सिद्दीकी आदिल, अनवर सहित कई लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment