Sunday, July 10, 2011
अलग अलग दुर्घटना में चार जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में एक किसान सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक बीके सिंह ने दो को पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार पलासी थाना क्षेत्र के चौड़ी महादेव टोला में फंसी ट्रैक्टर को निकालने के क्रम में महानंद झा केज व्हील की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया। दूसरी घटना राष्ट्रीय राज मार्ग 57 पर बाडा चौक के समीप मोटर साइकल की ठोकर से हड़ियाबाड़ा निवासी अब्दुल रउफ के पुत्र मो. मोशविर आलम बुरी तरह जख्मी हो गया वहीं मोटर साइकल सवार भागने में सफल हो गया। जबकि तीसरी घटना चन्दरदेई मार्ग पर प्रेमनगर के समीप हुई जहां मोटर साइकल सवार मो. नजरूल हक जख्मी हो गया। घायल घघरी थाना बैसी बसेटी निवासी बताया गया है वहीं एक अन्य घटना में कमलदाहा मार्ग पर गोसाय बाड़ी निवासी मोटर साइकिल सवार मो. कालू को गंभीर चोट लगी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment